विभाग के रवैये से आजिज फुलवार के ग्रामीण 26 को सर्वे कार्यालय पर देंगे धरना

विभाग के रवैये से आजिज फुलवार के ग्रामीण 26 को सर्वे कार्यालय पर देंगे धरना

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : ग्राम पंचायत फुलवार के खेल मैदान की नापी नही कराए जाने व इसे अतिक्रमण मुक्त नही कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीण अब 26 दिसम्बर को सर्वे कार्यालय पर शांति रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सर्वे विभाग की होगी। ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत फुलवार के खेल मैदान की नापी कराकर इसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु संबंधित विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु उक्त के संबंध में अभी तक नापी नही कराई गई । जिससे खेल मैदान के बाउंड्री वाल का निर्माण नही हो पा रहा है जिससे गाँव के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है तथा कई किसानों के भूमि संबंधित प्रकरण में लंबित है ,सर्वे विभाग के शिथिलता के कारण काफी किसान परेशान हैं|ग्राम प्रधान ने कहा कि यदि 24 दिसम्बर तक मामले का निस्तारण नही किया गया तो वे सर्वे आफिस दुद्धी कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!