डूमरडीहा में आयोजित कैम्प में 70 किसानों की हुई फार्मर रजिस्ट्री

डूमरडीहा में आयोजित कैम्प में 70 किसानों की हुई फार्मर रजिस्ट्री

झारखंड सवेरा यूपी 

विंढमगंज : कृषि व राजस्व विभाग के द्वारा पंचायत भवन डूमरडीहा पर कैम्प लगाकर कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की । दो दिवसीय आयोजित कैम्प के पहले दिन दिन मंगलवार को 70 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की गई । यह कैम्प बुधवार को भी लगाया जाएगा । इसके बाद छुटे ग्रामीण किसान किसी भी सीएससी केंद्र से फार्मर रजिस्ट्री करा सकेंगे। डूमरडीहा पंचायत भवन पर लगे कैम्प में कृषि विभाग तकनीकी प्रबंधक विनय कुमार सिंह ,ग्राम प्रधान फूलपती मौर्या ,लेखपाल महेंद्र प्रसाद ने किसानों की इसकी महत्ता समझाते हुए कहा कि किसानों का पंजीयन होने के बाद कृषि संबंधी सभी कार्य जैसे फसल बीमा ,फसल ऋण ,किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इसी पंजीयन के माध्यम से त्वरित व सुगम मिल सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री उपरान्त एक किसानों को गोल्डेन कार्ड जारी किया जाएगा ,जिसमें डाटा के आधार किसानों को सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।इस पंजीयन के लिए किसानों को खतौनी ,राशन कार्ड , आधार कार्ड जमा करना पड़ेगा जिनके पास राशन कार्ड नही है वे फैमिली आईडी से अपना पंजीयन करा सकते हैं।

news portal development company in india
error: Content is protected !!