अपना दल एस के दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष बने निरंजन

अपना दल एस के दुद्धी विधान सभा अध्यक्ष बने निरंजन

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : अपना दल एस सोनभद्र की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अजंनी पटेल के अध्यक्षता में क़स्बा स्थित तुलसी निकेतन में सम्पन्न हुआ। जिला मासिक बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनन्द पटेल दयालु एवं विशिष्ठ अतिथिगण ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गौड़ , प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताफ आलम रहे।  जिला मासिक बैठक में मौजूद राष्ट्रीय/ कार्यवाहक प्रांतीय /जिला/ विधानसभा /जोन /सेक्टर/ बूथ के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों ने अपना दल एस के इतिहास, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती,सक्रिय सदस्यता अभियान, अगामी पंचायत चुनाव एवं दिनांक 10 दिसम्बर 2024 को होने वाले प्रत्येक विधान सभा की मासिक बैठक पर अपना–अपना विचार व्यक्त किये। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को चुस्त दुरुस्त मजबूत बनाने के लिए हम सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक रूप से निरंतर ईमानदारी से काम करना होगा तब जाकर के हम सब अपने लक्ष्य को और बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकेंगे । कार्यक्रम के दौरान निरंजन जायसवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष (भाऊ राव देवरस डिग्री कॉलेज दुध्दी) बहुत सारे साथियों के साथ पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया ,बैठक में उन्हें दुध्दी विधानसभा – अध्यक्ष (अपना दल) की जिम्मेदारी सौंपी गयी जिससे भविष्य में दुद्धी विधानसभा में अपना दल एस बूथ स्तर तक मजबूत होगा ।  जिला मासिक बैठक में जिला उपाध्यक्ष शिबू शेख, युवा मंच जिलाध्यक्ष ई0 के0डी0 सिंह ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल तरंग, पूर्व जिलाध्यक्ष अनु०/जनजाति प्रभु नाथ खरवार,मंच बौद्धिक मंच जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल , अल्पसंख्यक मंच जिलाध्यक्ष आसिफ अहमद,पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विकाश पटेल,विधान सभा अधक्ष्य घोरावल रामसूरत पटेल, विधान सभा महासचिव घोरावल महेंद्र पटेल, विधान सभा घोरावल कोषाध्यक्ष लवकुश पटेल,पूर्व विधान सभा अधक्ष्य राबर्ट्सगंज हरिप्रसाद धागड़ सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन का अध्यक्ष जिलापंचायत मंच रामसुरेश कुशवाहा  ने किया |

news portal development company in india
error: Content is protected !!