एनएच चौड़ीकरण में मेराल के प्रभावित रैयतों के साथ एसडीओ ने की बैठक

एनएच चौड़ीकरण में मेराल के प्रभावित रैयतों के साथ एसडीओ ने की बैठक

 

एसडीओ की मध्यस्थता के बाद निर्माण काम का विरोध नहीं करने पर सहमत हुए रैयत

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के खजूरी विंढमगंज सेक्शन 5 अंतर्गत मेराल में चल रहे मार्ग चौड़ीकरण कार्य के प्रभावित रैयतों, मेराल अंचल की टीम तथा चौड़ीकरण कार्य से जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ समन्वयात्मक बैठक की। उक्त बैठक के उपरांत रैयतों की ओर से निर्माण काम को लेकर किए जा रहे गतिरोध को दूर कर लिया गया है।दरअसल मेराल बस स्टैंड परिसर के पास बन रहे फ्लाईओवर के क्रम में 16 भू-स्वामियों की भवन संरचनाएं आंशिक रूप से अर्जित की जानी हैं जिस पर पिछले दो-तीन माह से भुगतान आदि को लेकर प्रभावित लोग सशंकित थे कि उन्हें किस दर से कितने रकबे का भुगतान होगा और कब होगा, इसके चलते वे निर्माण काम का विरोध करने के लिए लाम बंद थे। किंतु उपायुक्त श्री शेखर जमुवार के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वयात्मक बैठक कर न केवल रैयतों की शंकाओं का समाधान किया बल्कि भू-अर्जन से संबंधित सभी विभागों के कर्मियों को ससमय भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया। बैठक के दौरान सभी रैयतों को उनके अर्जित किये जाने वाले भवन अंश के रकबा तथा अर्जन के बदले मिलने वाली मुआवजा राशि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही अब तक उनके भुगतान की प्रक्रिया में क्या प्रगति है इस बारे में भी स्पष्टता के साथ बताया गया। उन्हें आश्वस्त किया गया कि अधिकतम दो माह के अंदर उनके भुगतान संबंधी औपचारिक प्रक्रिया को भू अर्जन कार्यालय द्वारा पूर्ण कर लिये जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधियों, कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों तथा अंचल कर्मियों को भी निर्देशित किया गया कि वे प्रभावित रैयतों के साथ सतत संपर्क में रहते हुए उनकी राशि भुगतान की प्रक्रिया संबंधी प्रगति के बारे में अद्यतन जानकारी देते रहेंगे ताकि कहीं से पुनः कोई संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न न हो। बैठक में अजय गुप्ता, रामसागर महतो, तुलसीराम, प्रेमनाथ दुबे, राजेश भगत, कृष्णा प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, तारण प्रसाद, वेद नारायण गुप्ता, सनोज कुमार, वेद प्रकाश आदि रैयतों ने अपनी अपनी बात एसडीओ के समक्ष रखी।संजय कुमार के आश्वासन तथा अपील के उपरांत सभी रैयत एनएच निर्माण कार्य में विरोध नहीं करने के लिए सहमत हो गए। एसडीओ की ओर से कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देश दिया गया कि वे ससमय निर्माण कार्य पूरा करें।इस दौरान अंचल अधिकारी मेराल यशवंत नायक, राजस्व कर्मचारी जॉनसन गिद्दी, राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि यूएस पांडेय, कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि मुकेश कुमार, अरविंद कुमार आदि भी मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!