23 को घर बैठे भी मोबाइल पर देख सकेंगे चुनाव परिणाम और ट्रेंड्स : एसडीओ

23 को घर बैठे भी मोबाइल पर देख सकेंगे चुनाव परिणाम और ट्रेंड्स

 

निर्वाचन आयोग के पोर्टल तथा वोटर हेल्पलाइन एप की ली जा सकती है मदद

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : मतगणना के लिए अब तीन दिन शेष हैं, 23 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना होनी है। मतगणना के ट्रेंड्स और समय-समय पर प्रत्याशियों का स्कोर जानने के लिए लोगों में उत्सुकता होती है। इस क्रम में लोग घर बैठे भी अपने मोबाइल पर उक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मतगणना के दिन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल *results.eci.gov.in* पर जाकर और अपनी विधानसभा सीट विवरण को सेलेक्ट कर मतदाता संबंधित सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए मतों के ट्रेंड के बारे में क्रमागत अपडेट ले सकते हैं।लोग चाहें तो उक्त कार्य के लिए वोटर हेल्पलाइन एप की भी मदद ली जा सकती है। इसके लिए लोगों को गूगल प्ले स्टोर से “वोटर हेल्पलाइन एप” डाउनलोड करना पड़ेगा। इस ऐप में मोबाइल नंबर तथा ओटीपी की मदद से रजिस्टर करना होगा। इसके बाद “इलेक्शन रिजल्ट” नाम के मेन्यू पर जाकर अपने विधानसभा के रिजल्ट सेक्शन तक पहुंचा जा सकता है।उन्होंने बताया कि बीच बीच में गिनती के दौरान मतगणना स्थल के निकट स्थित मीडिया सेंटर को भी अद्यतन स्कोर से अवगत कराया जाएगा। उक्त स्थानीय मीडिया के माध्यम से भी संभव है कि लोगों को अद्यतन अपडेट और ट्रेंड मिलते रहें।

news portal development company in india
error: Content is protected !!