रमना में पशुपालकों को मिल पशुओं के लिए निःशुल्क दवा

रमना में पशुपालकों को मिल पशुओं के लिए निःशुल्क दवा

झारखंड सवेरा 

रमना : वर्षो बाद रमना प्रखंड के पशुपालको को मिल रही है, सरकारी पशु चिकित्सा सुविधा और मुफ्त दवाएं, जिससे पशुपालको, को पशु सम्बन्धित होने वाले बीमारियों के रोकथाम की जानकारी और निःशुल्क दवा और ईलाज से मवेशीयो की बीमारी से मरने की संख्या घाटेगी और पशुपालक को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा, जिससे पशुपालको की स्थिति में सुधार होंगी।जानकारीनुसार रमना प्रखंड में करीब 15-16 वर्ष पूर्व ही पशु अस्पताल बना था, जिसमे कुछ दिनों तक पशु चिकित्सक भी रहे लेकिन उसके बाद अभी एक वर्ष पूर्व से ही इस पशु अस्पताल में फिर से भ्रमणशील चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति हुयी है, जिससे पशुपालको को पशु बीमारी सम्बन्धित उपचार किया जाता है और सरकार द्वारा उपलब्ध दवा भी अवश्यक्तानुसार वितरण किया जाता है।भ्रमणशील चिकित्सक चंदन चौधरी ने कहा की पशुओ के उपचार सम्बन्धित दवा का स्टॉक उपलब्ध है, पशु पालकों को पशु बीमारी संबंधित उपचार और बचाव की पूरी जानकारी दी जाती है।पशु पालक बेहिचक केंद्र में आकर पशु बीमारी का निदान और रोकथाम की जानकारी ले सकते है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!