रमना में पुरुष से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान में लिया हिस्सा
झारखंड सवेरा
रमना : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में रमना प्रखंड अंतर्गत 13 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। इसकी खास बात यह रही की इस मतदान में महिलाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरुष मतदाताओं से से अधिक संख्या में मतदान किये। रमना प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या -57396 है, जिसमे पुरुष मतदाताओं की संख्या -29705 और महिला मतदाताओं की संख्या- 27691है। पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 63.4% रहा, जबकि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 74.9% रहा। प्रखंड अंतर्गत 62 मतदान केन्द्रो में सबसे अघिक मतदान हरादाग पंचायत के बूथ संख्या 350 पर 82% हुआ जबकि सबसे कम मतदान कर्णपुरा पंचायत के बूथ संख्या 327 पर 52.5% हुआ। शांतिपूर्ण मतदान के लिए ग्रामीणों में चुनाव आयोग की विधि व्यवस्था की खूब चर्चा है।