सिलीदाग बूथ पर वृद्ध महिला को जवान ने कराया मतदान

झारखंड सवेरा 

रमना : प्रखंड के सिलीदाग पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय सिलीदाग के बूथ नंबर 321 पर एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। एक सिपाही का जवान ट्रॉई साइकिल पर एक वृद्ध महिला को मतदान करवाने के लिए ले जाता हुआ नजर आया। जवान ने बताया कि वह यह सुनिश्चित करना चाहता था कि हर समर्थ व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, चाहे उसकी शारीरिक स्थिति कैसी भी हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में हर नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है और इसी भावना के साथ उन्होंने चलने में असमर्थ व्यक्ति को ट्रॉई साइकिल पर ले जाकर मतदान करवाने का निर्णय लिया।सिपाही के इस कदम से न केवल बूथ पर उपस्थित लोगों को प्रेरणा मिली, बल्कि उन्होंने यह संदेश भी दिया कि वोट डालना प्रत्येक नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। जवान ने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी अपील की कि यदि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति है जो चलने में असमर्थ है, तो उसकी मदद करें ताकि वह भी इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बन सके।

 

 

news portal development company in india
error: Content is protected !!