युवाओं ने पहली बार वोट कर किया गर्व की अनुभूति

 

युवाओं ने पहली बार वोट कर किया गर्व की अनुभूति

Oplus_131072

पहली बार मतदान करना गौरव का पल रहा : वैष्णवी

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : शहर के सहिजना बूथ नंबर 122 पर पहली बार मतदान करने का अनुभव विशेष होता है, और यही अनुभव वैष्णवी कुमारी के लिए भी अद्वितीय रहा. 122 नंबर बूथ पर पहली बार पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना, उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण बना. उन्होंने मतदान के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पल उनके लिए बहुत उत्साहजनक और गर्व का विषय था. उन्हें लगा कि वह देश के लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभा रही हैं और इस छोटे से कदम के माध्यम से वह समाज के विकास में अपना योगदान दे रही हैं. वैष्णवी ने बताया कि वोटिंग करते समय उन्हें यह महसूस हुआ कि उनका यह निर्णय देश की दिशा तय करने में योगदान देगा।मतदान प्रक्रिया में भाग लेने से उनमें एक नई जागरूकता और आत्मविश्वास का संचार हुआ है, और वे आगे भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनते हुए अपने देश और समाज के विकास में योगदान देना चाहेंगी.

Oplus_131072

जीवन का पहला वोट डालकर हुई गर्व की अनुभूति : किसलय किशोर

गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के सहिजना वार्ड नंबर 11 के निवासी और एमबीबीएस के छात्र किसलय किशोर के लिए पहला मतदान एक अविस्मरणीय अनुभव रहा. दो दिनों तक अपनी पढ़ाई को विराम देते हुए, वे मुजफ्फरपुर, बिहार से गढ़वा तक का लंबा सफर तय कर पहुंचे, ताकि अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बन सकें. किसलय ने मतदान करने के बाद अपनी खुशी और गर्व का इजहार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में भाग लेना उनके लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि पहला वोट डालते समय उन्हें लगा जैसे वे देश के भविष्य को आकार देने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. किसलय का मानना है कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में युवाओं को अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह उनके हाथ में है कि वे अपने समाज और देश की दिशा को किस प्रकार से सकारात्मक रूप में आगे बढ़ाएं. उन्होंने अपने इस निर्णय को अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा बताया और अपील की कि युवा वर्ग अपने व्यस्त शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन के बावजूद मतदान में भाग ले. किसलय के अनुसार, हर वोट का महत्व है और एक जागरूक नागरिक होने के नाते हमें अपने देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने के लिए अपना योगदान देना चाहिए.

news portal development company in india
error: Content is protected !!