पीएम के प्रोग्राम को लेकर चेतना गांव व आसपास “नो फ्लाई जोन” घोषित

पीएम के प्रोग्राम को लेकर चेतना गांव व आसपास “नो फ्लाई जोन” घोषित

 

गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी ने इस संबंध में जारी की निषेधाज्ञा

 

ड्रोन कैमरा, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून का उड़ना भी 2 किलोमीटर की परिधि में रहेगा निषेध

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  4 नवंबर को प्रस्तावित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गढ़वा भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से गढ़वा प्रशासन सजग है। माननीय प्रधानमंत्री 4 नवंबर को गढ़वा प्रखंड के चेतनना ग्राम स्थित मैदान में जनसभा करने हेतु आ रहे हैं। उक्त सभा स्थल से 2 किलोमीटर परिधि के ऊपर नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन कैमरा, पैराग्लाइडिंग, गर्म हवा के गुब्बारे आदि के उड़ने पर पाबंदी लगा दी है। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता के तहत दंडनीय होगा। जारी आदेश के अनुसार उक्त निषेधाज्ञा दिनांक 4 नवंबर को सुबह 5:00 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक लागू रहेगी।

news portal development company in india
error: Content is protected !!