विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के 327 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के 327 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई

 

अनुमंडल दंडाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत शुरू की कार्यवाही

 

शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराना लक्ष्य : संजय

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रहे, इसको लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र के 327 ऐसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई (प्रिवेंटिव एक्शन) की है जो विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित कर सकते हैं। उक्त कार्रवाई संबंधित थानों से प्राप्त प्रतिवेदनों/ आसूचनाओं/ आपराधिक इतिहास आदि के आधार पर की गई है।संजय कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ऐसे लोगों को चिंहित किये जाने की कार्रवाई अभी भी जारी है। कहा कि जो लोग निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को किसी भी रूप से प्रभावित कर सकते हैं उन पर बीएनएसएस की धारा 126 प्रीवेंटिव कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और फेक न्यूज़ के माध्यम से भी कुछ लोग समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर सकते हैं, ऐसे लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।निर्वाचन के दौरान अधिकारियों के अति व्यस्त होने का भूमाफिया या दबंग प्रकृति के लोग जमीन विवादों को लेकर विधि व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न कर पाएं, इसको लेकर सभी अंचल अधिकारियों व थाना प्रभारियों को सतत नजर रखने को निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले की पूरी निर्वाचन टीम शांतिपूर्ण एवं निर्भीक वातावरण में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!