दुद्धी में विद्युत विभाग का लगा कैंप, उपभोक्ताओं की लग रही भीड़ 

दुद्धी में विद्युत विभाग का लगा कैंप, उपभोक्ताओं की लग रही भीड़ 

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र : विद्युत विभाग दुद्धी की ओर से तहसील दुद्धी के पास विद्युत बिल भुगतान केंद्र पर कैंप लगाया गया है । यह कैंप आज सुबह 10 बजे से 5 बजे तक चलेगा । इस कैंप के माध्यम से विद्युत बिल सम्बन्धित सभी समस्याओं का निराकरण जैसे विद्युत बिल में किसी भी प्रकार का त्रुटि है तो सही किया जायेगा। इस कैंप का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को अपने मीटर नम्बर, पुराना या नया कनेक्शन या खाता संख्या, मीटर का विडियो लेकर जा सकते है । कैंप में लगातार उपभोक्ताओं की भीड़ बढ़ रही है उपभोक्ताओं की समस्याओं को निराकरण के लिए मौके पर दुद्धी उपखंड अधिकारी तीर्थराज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह कार्यकारी सहायक, कमल कांत पाठक, टीजी टू जावेद, जय प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद है ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!