एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से कराया अवगत, उनकी शंकाओं का किया समाधान

झारखंड सवेरा 

गढ़वा :  आज 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्हें आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, निषेधाज्ञा के प्रावधानों व ‘क्या करें, क्या ना करें’ (Do and Don’ts ) से अवगत कराया।साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के आईटी एप्लीकेशंस सी-विजिल एवं सुविधा एप के बारे में विस्तार से बताया।राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को नामांकन की तिथि, समय आदि के अलावा नामांकन के क्रम में जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की परमिशन आदि लेने के लिए उन्हें ऑनलाइन सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। जानकारी दी गयी कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव व्यय संबंधी पृथक से खाता खोल कर रखना होगा। हेट स्पीच तथा सोशल मीडिया पर तथ्यहीन दुष्प्रचार से बचने की सभी को नसीहत दी गई। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी शंकाओं से संबंधित कुछ प्रश्न भी रखे जिनका समाधान रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार के द्वारा मौखिक रूप से किया गया, साथ ही इनसे संबंधित आवश्यक नियमावली, प्रेस नोट आदि उन्हें उपलब्ध कराए गए।

news portal development company in india
error: Content is protected !!