सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं : डॉ पतंजलि
झारखंड सवेरा
गढ़वा : बुधवार को चिनिया रोड के कल्याणपुर स्थित आरपी नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज में लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चिकित्सक सह समाजसेवी डॉक्टर पतंजलि केसरी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया । इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर केसरी ने कहा कि जो भी छात्र यहां उपस्थित हैं वह दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें । हमेशा सत्य की ही जीत हुई है, इसलिए अहिंसात्मक रूख अपनाते हुए सत्य के मार्ग पर चलें । सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं । महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर ही संपूर्ण विश्व में भारत का प्रथम लहराया और राष्ट्रपिता कहलाए । डॉ अब्दुल मन्नान ने कहा कि संस्कारयुक्त जीवन का बड़ा ही महत्व है । छात्र यहां से पढ़ाई के साथ संस्कार भी सीख कर जाएं ताकि आने वाले समय में अपने घर, परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें । दामोदर राम ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए । कठिनाई पूर्ण जीवन में उन्होंने अपने अथक प्रयास से देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया । मौके पर विकास केसरी, डॉक्टर आदित्य प्रकाश, गौतम ऋषि, वतन एवं कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित काफी संख्या में छात्र और अभिभावक उपस्थित थे ।