दशहरा को लेकर रमना थाना में शांति समिति की बैठक

दशहरा को लेकर रमना थाना में शांति समिति की बैठक

झारखंड सवेरा 

रमना :  थाना परिसर में शुक्रवार को दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। आयोजित बैठक में सभी पंचायतों के दुर्गा पूजा समिति को अविलंब पूजा कमेटी के सभी सदस्यों की सूची थाना को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया गया। वहीं शराब पर प्रतिबंध व गांव के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश सभी जनप्रतिनिधियों दिया गया। पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी सूचना पर पुलिस का फर्ज बनता है तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की जाए। बैठक में जिप अध्यक्षा शांति देवी ने कहा कि शांति व सद्भावना के साथ दशहरा मनाने की आवश्यकता है। शांति पूर्वक पर्व संपन्न कराने में प्रशासन के साथ सभी जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेवारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रुप में मनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार के अफवाह की सूचना तत्काल सूचना प्रशासन को दें, ताकि उस पर विराम लगाई जा सके। थाना प्रभारी अनिमेष क्रांतिकारी ने कहा कि सभी कौम को कदमताल करते हुए त्योहार मनाने की आवश्यकता है। सभी पूजा कमेटी निर्धारित समय और तिथि पर ही विसर्जन का प्रयास करें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह , मुखिया चुनु सिंह , धर्मेंद्र पांडेय, जसवंत पासवान, दुलारी देवी, सलमा बीबी, शौकत अंसारी उपस्थित थे

news portal development company in india
error: Content is protected !!