अमहर खास पंचायत में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन 

अमहर खास पंचायत में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन 

झारखंड सवेरा

विशुनपुरा : अमहरखास पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ झामुमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सह जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, अंचल अधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया, सीआरपी महेंद्र गुप्ता, मुखिया ललित नारायण सिंह एवं उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.वही महिला समूह के दीदियों के बीच सम्मानित पत्र, ऋण स्वीकृति पत्र एवं आई कार्ड का वितरण किया गया.कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाये जारहे विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं का दर्जनों स्टॉल का लगाए गये थे. आवास योजना स्टॉल पर सैकड़ो लाभुकों की भीड़ देखी गयी.वही इस मौके पर जिलापरिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी ने कहा कि राज्य सरकार ने पँचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अंतिम ब्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचा रही है. हेमंत सरकार ने पीएम आवास योजना बंद होने के बाद अबुआ आवास योजना लाकर लाभुकों को तीन कमरा का पक्का मकान का लाभ रही है.उन्होंने कहा कि दो सौ यूनिट बिजली फ्री देने के साथ साथ बकाया बिजली बिल भी माफ करने की घोषणा सरकार द्वारा की गयी है. साथ ही 45 लाख महिलाओं को मईया सम्मान योजना से जोड़कर एक हजार रु प्रत्येक महीना प्रोत्साहन राशि दे रही है.वही बीडीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने मौजूद लोगों से सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने का अपील किया है. उन्होंने कहा कि लाभुक आवेदन भर कर संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा कर दे. जांच कर आवेदन का निष्पादन किया जाएगा.साथ ही बाल विकास परियोजना की ओर से महिलाओं की गोदभराई बीडीओ, जिलापरिषद, सीआरपी, उपप्रमुख प्रतिनिधि द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. वही कार्यक्रम में दर्जनों लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया.

शिविर में 1279 आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमे 47 आवेदनों का निष्पादन किया गया.

इस मौके पर पंचायत सेवक रामप्रवेश सिंह, मुकुल कुमार, एजाज आलम, जयप्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार, अमल सिंह, सत्यम सिंह, सहित कयी ग्रामीण उपस्थित थे.

news portal development company in india
error: Content is protected !!