गंदगी के अंबार के बीच मल्लेवा में हुआ झंडोत्तोलन
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : ग्राम मल्लेवा में गन्दगी के बीच मना स्वतंत्रता दिवस , सोशल मीडिया पर गन्दगी का चिकित्सक द्वारा फोटो डाले जाने पर संक्रमण को लेकर रोष , , दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत ग्राम मल्देवा में गंदगी का अंबार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देखा गया । एक और जहां आजादी का जश्न मनाया जा रहा था वही नजदीकी गांव में गंदगी का अंबार लगा रहा । जगह-जगह संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा वहीं मल्लदेवा में आम आदमी एवं राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है । उक्त संदर्भ में ग्राम प्रधान से वार्ता से ज्ञात हुआ की सफाई कर्मचारी ही नहीं है । जबकि ग्राम प्रधान द्वारा उक्त संदर्भ में पत्राचार भी किया गया है । ग्राम पंचायत सेक्रेटरी एवं सफाई कर्मचारी पत्राचार के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा प्रेषित समस्या का निराकरण क्यों नहीं हुआ यह समझ से परे है । उधर गांव में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर गंदगी को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी गई । जिसका पोस्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच अध्यक्ष डॉक्टर लव कुश प्रजापति द्वारा डाला गया। प्रबुद्ध जनों ने खंड विकास अधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सफाई कर्मचारी की तैनाती किए जाने एवं कर्तव्यों के प्रति घोर विलोप करने वाले सेक्रेटरी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें ।