महिला चिकित्सक की हत्या के विरोध में आयुष चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
झारखंड सवेरा
गढ़वा जिले के सभी आयुष चिकित्सकों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया, यह विरोध प्रदर्शन कोलकाता में डॉ. मोमिता देबनाथ की निर्मम हत्या के खिलाफ था। इस प्रदर्शन में जिले के कई प्रमुख आयुष चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।इसमें डॉ. संजय कुमार, जो निमा झारखंड के संरक्षक हैं, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके साथ डॉ. अनिल साव, जो निमा गढ़वा के अध्यक्ष हैं, भी इस विरोध में शामिल थे। इसके अलावा डॉ. राकेश रंजन गुप्ता, डॉ. दीपक पाण्डेय, डॉ. नितेश भारती, डॉ. गौरव विक्रम, डॉ. कुमुद रंजन, और डॉ. गोरख पाण्डेय जैसे प्रमुख आयुष चिकित्सकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।सभी चिकित्सकों ने एकजुट होकर डॉ. मोमिता देबनाथ की हत्या की निंदा की और न्याय की मांग की। इस घटना के विरोध में काला बिल्ला लगाकर काम करने का उद्देश्य समाज में डॉक्टरों की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर एक सशक्त संदेश देना था।