स्वतंत्रता दिवस पर ज्ञान निकेतन बेलचम्पा में कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता दिवस पर ज्ञान निकेतन बेलचम्पा में कार्यक्रम आयोजित

झारखंड सवेरा

गढ़वा : उमेश सिंह एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल,बेलचम्पा में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि उमेश सिंह के कर-कमलों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।  तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात ट्रस्ट के संस्थापक उमेश सिंह , नैनतरा सिंह, आनंद कुमार सिंह,निदेशक अमित कुमार सिंह, विद्यालय की उप निदेशिका नीलम सिंह , दीपक तिवारी एवं सम्मानित अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रदीप  एवं खुशबूदीन खान आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा भारत माता के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अजीत तिवारी के निर्देशन में विद्यार्थि इशिका कुमारी एवं हर्षित द्विवेदी द्वारा किया गया। बेलचंपा ज्ञान निकेतन के प्राचार्य दीपक तिवारी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा मार्च पास्ट से किया गया। तत्पश्चात,बाल कलाकारो ने स्वतंत्रता सेनानी-वेशभूषा कार्यक्रम मे भाग लिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन ,भाषण आदि कार्यकर्मों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से अभिभावकों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के तरफ से सभी विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित एवं उत्साहवर्धन किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जज की भूमिका में आशु और मधु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ शिक्षक अजीत तिवारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण अजीत तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, सौम्या चौहान, आभा चौबे,लतीफ अंसारी, प्रतिभा शुक्ला ,नंदन ठाकुर, शिवानी शुक्ला, अंजलि ठाकुर,वेद प्रकाश सिंह, खुशबू पांडे, मुस्कान शुक्ला, कविता सिंह, सोनाली पांडे आदि मौजूद थे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!