पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने दर्जनों स्थान पर किया झंडोत्तोलन

पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने दर्जनों स्थान पर किया झंडोत्तोलन

झारखंड सवेरा

गढ़वा : पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह 78वें स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर झंड़ोतोलन किये | जिसमें मुख्यरूप से सहिजना स्थित आरएन टैगोर पब्लिक स्कूल,मदरसारोड़ ऊंचरी स्थित सेंट्रल स्कूल,फरठिया स्थित डी.ए.वी.स्कूल,सहिजना साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर इंदिरा सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज,कल्याणपुर आईटीआई कॉलेज,कल्याणपुर गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय,गढ़वा आवास,परिवर्तन यात्रा कार्यालय मेराल,सोनपुरवा गोपीनाथ सिंह इंटर महिला महाविद्यालय,मेराल,लातदाग स्थित गोपीनाथ सिंह बीएड कॉलेज शामिल हैँ। इस मौके पर|अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि आजादी हमें बहुत मस्सकत के बाद मिली है। और हम सब की जबाबदेही होनी चाहिए की हमारा देश, राज्य और गढ़वा उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते रहे ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!