विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल भंडारा का आयोजन, पांच हजार लोग हुए शामिल

विश्व आदिवासी दिवस पर विशाल भंडारा का आयोजन, पांच हजार लोग हुए शामिल

 

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी, सोनभद्र : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बभनडीहा में बड़ा देव स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवी एवं व्यवसायी बसपा नेता संजय गोंड ने किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस प्रत्येक वर्ष नौ अगस्त को मनाया जाता है।इस दिन दुनिया के सभी लोगों को आदिवासी आबादी के अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाता है।यह उत्सव आदिवासी लोगों के द्वारा किए गए योगदान और उनकी उपलब्धियों की पहचान करवाता है।सबसे पहले इसकी शुरुआत दिसंबर 1994 में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के द्वारा की गई थी।उसके बाद दुनिया भर में नौ अगस्त को आदिवासी अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।इस दिन सभी आदिवासी लोगों के अतीत, वर्तमान और आने वाले भविष्य का सम्मान किया जाता है।इससे पूर्व बड़ादेव स्थल पर विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया गया।इस मौके पर विभिन्न गांवों से आए लोगों ने बड़ी संख्या में विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर उनकी अर्धांगिनी माया गोंड, रामविचार गौतम, जयमंगल सिंह, बाबूराम प्रजापति, रामकेश गोंड समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

news portal development company in india
error: Content is protected !!