रमना में मूसलाधार बारिश से गिरा विशाल पेड़, भैंस की दबकर मौत
झारखंड सवेरा
रमना : बुधवार को आंधी के साथ आई बारिश के दौरान पेड़ गिरने से मड़वनिया गांव निवासी हरिचन्द यादव की भैंस की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार हरिचन्द यादव के कोरगा स्थित भंडार के पास भैसे बांधी हुई थी।इसी दौरान तेज आंधी के कारण यूकिलिप्टस का विशाल पेड़ कबड़कर गिर गया।जिसके नीचे दबकर एक भैंस की मौत मौके पर ही हो गयी। उक्त भैस कुछ ही दिनों में बच्चा देने वाली थी। इस घटना में पशुपालक को लगभग 50 हजार रुपये के आर्थिक नुकसान का अनुमान है। इधर कर्णपुरा गांव निवासी कामेश्वर यादव के दो बैलो की मौत वज्रपात से हो गयी है। पीड़ित पशुपालको ने सीओ को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है।