रमना में मोहर्रम के दौरान माहौल बिगाड़ने वालो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
झारखंड सवेरा
रमना : –17 जुलाई को मोहर्रम जुलुस में विधि व्यवस्था भंग करने और हिंसा भड़काने वालो के विरुद्ध रमना थाना ने बड़ी कारवाई की है। जिसमें चार नामजद और 100-200 अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो की मोहर्रम जुलुस के दौरान सिलीदाग पंचायत के दूधवनिया में सिलीदाग और भागोडीह पंचायत के मुस्लिम द्वारा ताजिया-सिपड अखाडा का मिलनी वर्षो से किया जाता रहा है। उक्त स्थल पर गत वर्ष भी साफ-सफाई को लेकर विवाद इनके द्वारा किया गया था। जिसमें सिलीदाग पंचायत के मुखिया द्वारा हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था।हद तो इस मोहर्रम में हो गया। ज़ब जुलुस से पहले ही उक्त स्थल के हिन्दुओं नें प्रशासन के कहने पर मिलनी स्थल को साफ सुथरा कर दिये थे। इस जुलुस में शुरुआत से ही मुसलमानो से ज्यादा हिन्दू लोग शामिल होते हैं,पहले हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिलकर लाठी गदका खेलते थे।लेकिन अब समय बदल गया कुछ असमाजिक लोगो द्वारा आपसी भाइचारे को अपने स्वार्थ के लिए विगाड़ कर हिंसक रूप देना चाहते है। जिसे पुलिस प्रशासन नें विफल कर दिया और इस प्रकार के हिंसा फैलाने वाले नामजद चार और अज्ञात 100-200 लोगो के विरुद्ध धारा 115(2)/126(2)/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान जारी है।