एबीएसए ने उपहार देकर बच्चे को नित्य विद्यालय आने को किया प्रेरित

एबीएसए ने उपहार देकर बच्चे को नित्य विद्यालय आने को किया प्रेरित

झारखंड सवेरा यूपी

दुद्धी : प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा प्रथम में शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया ,उन्होंने विद्यालय में नामांकन प्रगति, निपुण लक्ष्य की प्रगति, उपस्थिति, मानकानुसार मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए उपयुक्त गुणवत्ता प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत “वृक्षारोपण जन अभियान 2024” के तहत सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाओ! पेड़ बचाओ! के लिए अभिप्रेरित भी किया।नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत नामांकन में एक भी बच्चा न छूटे इस आशय से नव नामांकित विशेष आवश्यकता वाले छात्र सुमित को विद्यालय में नामांकन करा प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उसे उपहार भेंट किया|

news portal development company in india
error: Content is protected !!