करंट की चपेट में आने से हुई पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम।

करंट की चपेट में आने से हुई पति-पत्नी की मौत, घर में मचा कोहराम

झारखंड सवेरा यूपी 

कोन/ सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम देवाटन अंतर्गत शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसे में दम्पती की मौत हो गई। घर की पोताई के दौरान स्टैंड फैन को हटाते समय पत्नी करंट की चपेट में आ गई, उसे बचाने की कोशिश में पति भी जद में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।देवाटन गांव निवासी इद्रीश (32) पुत्र आलम और उसकी पत्नी नजबून खातून (28) मुहर्रम के तीजा की तैयारी में जुटे थे। इसके लिए घर की साफ सफाई कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह 5 बजे घर की मिट्टी से पोताई करते समय नजबून पंखा हटाने लगी। पंखे में करंट उतर रहा था। पैर गिला होने से वह करंट की चपेट में आ गई।उसकी चीख सुनकर पास में मौजूद पति उसे बचाने गया तो वह भी करंट के कारण चिपक गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम छा गया। इद्रीस के तीन लड़कियां हैं। सबसे छोटी बेटी एक वर्ष की है। कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की माँग की जा रही है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!