वज्रपात से क्षतिग्रस्त मंदिर के निर्माण के लिए मंत्री ने दिया सहयोग

वज्रपात से क्षतिग्रस्त मंदिर के निर्माण के लिए मंत्री ने दिया सहयोग

झारखंड सवेरा 

गढ़वा : मेराल प्रखंड के अटौला स्थित शिव मंदिर का गुंबद वज्रपात से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके निर्माण के लिए गुरूवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंदिर समिति को सहयोग राशि प्रदान किया। मंत्री श्री ठाकुर ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया। वहां समिति के लोगों ने मंत्री का स्वागत किया। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से अकसर नुकसान पहुंचते रहता है। यहां के लोगों ने इस बात की जानकारी दी। मैंने बिना देर किये मंदिर के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मंदिर के क्षतिग्रस्त भाग का बेहतर तरीके से निर्माण किया जाए। वे पूरा सहयोग करेंगे। मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहु, ओमप्रकाश गुप्ता, रेखा चौबे, दीपमाला, पियुष तिवारी, सौरभ दुबे, अंकित तिवारी, राजीव तिवारी, उमा तिवारी, कईल तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।

——-

news portal development company in india
error: Content is protected !!