दुद्धी में निकला मोहर्रम का जुलूस

दुद्धी में निकला मोहर्रम का जुलूस

झारखंड सवेरा यूपी 

गढ़वा : सोनभद्र के दुद्धी कस्बे व आस-पास के ग्रामीण अंचलों में बुधवार को मोहर्रम का पर्व पूरे अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। नगर में निकलने वाली जुलूस अपराह्न करीब 4 बजे कस्बे के साईं चौक, जुगनू चौक सहित मलदेवा, डूमरडीहा, खजुरी आदि गांवों से निकली । जुलूस संकट मोचन तिराहे पर पहुंचा जहां विभिन्न अखाड़ों के उस्ताद और युवाओं ने अपने कला का प्रदर्शन किया। उत्साही युवकों द्वारा जुलूस, या अली या हुसैन जैसे मजहबी नारों से गूंजता रहा । इस दौरान सिपड़/ ताजिया आकर्षक का केंद्र बना रहा ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!