बोवाई का समय खत्म होने पर किसानों को मिला मकई का बीज
झारखंड सवेरा
रमना : क़ृषि विभाग रमना प्रखंड परिसर में मंगलवार को सिलीदाग पंचायत के कृषकों को मकई बीज का वितरण प्रमुख करुणा सोनी,अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वासुदेव राय, सिलीदाग पंचायत के मुखिया अनीता देवी, बीस सूत्री क्रियान्वयन अध्यक्ष मंसूर अंसारी,बिटिएम रंजीत कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य सूर्यदेव पासवान एवं क़ृषि मित्र अलोक कुमार सिंह की उपस्थिति में केंद्र पर उपस्थित कृषको को किया गया। इस मौको पर काफी संख्या में महिला पुरुष कृषक उपस्थित थे। बीज वितरण के सम्बन्ध में प्रमुख करुणा सोनी नें क़ृषि मित्र को सख्त निर्देश दी की जो कृषक का पंजीकरण हुआ हैं। उन्ही को बीज प्रदान किया जाय उनके बदले में किसी को नहीं यदी किसी किसान के द्वारा बीज वितरण में अनियमितता की शिकायत मिली तो इसका जिम्मेवार किसान मित्र होंगे बीज वितरण में कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।अंचलाधिकारी वासुदेव राय नें उपस्थित क़ृषि पदाधिकारी को हिदायत दी की किसानों को बीज वितरण में किसी भी प्रकार की परेशनी नहीं हो।मुखिया अनीता देवी नें वैसे कृषक जो अपना पंजीयन नहीं कराये थे और क़ृषि केंद्र बिज़ के लिए पहुंच गये थे वैसे कृषको को बिटिएम से आग्रह कर तत्काल पंजीयन कराकर उनको बीज उपलब्ध कराई और बोली की यदी पंचायत सचिवालय में ही किसानों को बीज वितरण किया जाता तो उन्हें इस प्रचंड गर्मी में इतने दूर नहीं आना पड़ता।किसान कर्मदेव बैठा बोले की सरकार बीज बितरण का काम करती तो है पर लेट से करती है यदी यही बीज का वितरण गत सप्ताह पूर्व में करती तो हमलोग जो बिज़ बाजार से ख़रीदना नहीं पड़ता किसान तपेसर साह बोले की मकई बोवाई का काम लगभग पूरा ही हो चूका है तब क़ृषि विभाग जगा और बीज बाट रही है यह काम पहले ही होना चाहिए था, जिससे हमलोगों को ज्यादा खुशी होती।मंजू देवी बोली की क्या हमारे ग्राम में केवल मकई का ही खेती होता है और दूसरे खरीफ़ फसल का नहीं की केवल मकई का ही बीज दिया जा रहा है, हमलोग बादाम, तिल रहर भी बोते है उसका बीज क्यों नहीं दिया जा रहा।क़ृषि मित्र द्वारा बताया गया की 134 किसानों को मकई बीज का वितरण किया गया।