खड़ी ट्रक से वोलेरो टकराई, दो लोग हुए घायल
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी : कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में लौवा नदी चढ़ाई पर शुक्रवार की भोर में एक तेज रफ्तार बोलेरो खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराई। इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन में सवार 40 वर्षीय ईश्वरी प्रसाद गुप्ता पुत्र केवल प्रसाद निवासी पतरिहा और 21 वर्षीय सुनील उर्फ अंकित यादव पुत्र रामदास यादव निवासी जोरुखाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए।आस-पास के लोगों ने घटना की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, ईश्वरी प्रसाद की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि अंकित का इलाज दुद्धी सीएचसी में जारी है।