प्रतापगढ़ के सप्लाई इंस्पेक्टर का संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर मिला शव

प्रतापगढ़ के सप्लाई इंस्पेक्टर का संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर मिला शव

झारखंड सवेरा यूपी 

 दुद्धी / सोनभद्र : दुद्धी तहसील के अंतर्गत धूमा निवासी सुरेंद्र गोड पुत्र भगवान गोड उम्र लगभग 28 वर्ष प्रतापगढ़ के रेलवे ट्रेक पर संदिग्ध परिस्थिति में शव पाया गया । प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत धूमा निवासी सुरेंद्र गोड पुत्र भगवान गोड 2021 सत्र में पीसीएस की तैयारी करके कंपटीशन निकला था जिसकी प्रतापगढ़ जिले में सप्लाई इंस्पेक्टर की पद पर नियुक्ति हुई थी।प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थिति मे शव मिलने से स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। और उनकी पहचान सुरेंद्र गोड पुत्र भगवान गोड धूम निवासी के रूप में पहचान किया गया । रेलवे G.R.P पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दिए सूचना पाते ही परिजनों समेत धुमा गांव में शोक का लहर दौड़ गया ।सूचना मिलते ही मृतक के पिता भगवान गोंड के साथ धुमा निवासी भाजपा नेता श्रवण गोड और धूम ग्राम प्रधान रामप्रसाद यादव प्रतापगढ़ के लिए अपने गांव से चल दिए हैं । वही होनहार नव युवक को जाने के गम से जहां गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!