वन महोत्सव के तहत बघाडू वन क्षेत्र में पौधरोपण हुआ
झारखंड सवेरा यूपी
दुद्धी,सोनभद्र : वन महोत्सव के तहत होने वाले जनजागरूकत्ता एवं पौध रोपण कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को बघाडू वन क्षेत्र परिषदीय विद्यालय बघाड़ू के बच्चो ने गांव में घूमकर पर्यावरण संरक्षण एवम पौध रोपण के लिए जागरूक किया। इस दौरान कुछ स्थानों पर पौधरोपण कार्य भी किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी बघाडू विष्णु कुमार गुप्ता, वन दरोगा मथुरा प्रसाद यादव,वन दरोगा विशाल कुमार, वन दरोगा बंधु राम, वन रक्षक राजबली सिंह, वन रक्षक साजिद हुसैन, सत्यनारायण, प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यपक इल्यास खान,अमवार चौकी इंचार्ज मनोज सिंह व जायका के सदस्य आदि मौजूद रहे।