सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल किशोर की मौत

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल किशोर की मौत

झारखंड सवेरा यूपी 

दुद्धी : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लंगड़ी मोड़ – नौडीहा मार्ग पर करचाटोला चढ़ाई पर सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल किशोर की बीएचयू जाते समय रास्ते में मौत हो गयी जिससे परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । परिजन मृतक के शव को लेकर घर आ गए है और मुआवजे की मांग कर रहे है ,उधर ग्रामीणों ने टीपर को गांव में ही खड़ा करा लिया है । ग्रामीणों का आरोप है कि अगर टीपर पर बालू ओवरलोड नही होता तो यह चढ़ाई चढ़ने में आगे पीछे नही करती तथा दम नहीं तोड़ती । सिंगल रोड पर टीपर को मार्ग पर आगे पीछे करने में किशोर धोखा खाकर जा टकराया जिससे उसकी मौत हो गई है ।बता दे कि सोमवार की सुबह करचटोला निवासी 16 वर्षीय रोशनलाल गोंड पुत्र रामशरण गाँव मे ही एक मिल में गेहूं पिसवाकर आटा लेकर अपने घर जा रहा था कि उसी समय करचटोला चढ़ाई पर ओवलरलोड बालू लदे टीपर को चालक चढ़ाने की कोशिश कर रहा था और टीपर धीरे धीरे चढ़ाई चढ़ रही थी और दम तोड़ रही थी कि इसी दरमियान गेहूं पिसवाकर अपने घर जा रहा 16 रोशनलाल गोंड पुत्र रामशरण धोखा खाकर टीपर के पीछे जा घुसा जिससे उसे सिर पर गंभीर चोंटे आयी थी ,जिसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ शाह आलम अंसारी ने किशोर को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था , प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बाइक पर एक अन्य किशोर भी सवार था जो बाल बाल बच गया था ,घटना के उपरांत टीपर चालक वाहन वहीं खड़ी कर फरार है । ग्रामीणों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी थी।

news portal development company in india
error: Content is protected !!