तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पलटा,  चालक घायल

तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पलटा,  चालक घायल

 राजेश तिवारी, सोनभद्र

 ओबरा सोनभद्र -डाला : पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड रोड पास कटींग के समीप बुधवार की मध्य रात्रि रेणुकूट की ओर से से डाला के तरफ आ रही तेज रफ्तार ट्रक ब्रेकर से कूदकर अनियंत्रित होकर पलट गई घटना में ट्रक चालक घायल हो गया।घटना के संबंध में बताया गया ट्रक पलटने के बाद चालक श्रावण यादव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र जंगली यादव निवासी सबलपुर थाना जमनिया जनपद गाजीपुर कैबिन में फंसकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर ऐम्बुलेंस से उपचार हेतु चोपन सीएससी भेज दिया गया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!