कोण में ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न

कोण में ब्लॉक स्तरीय किसान गोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न

 

झारखंड सवेरा यूपी 

कोन / सोनभद्र – विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कचनरवा में सहकारी समिति ( लैम्पस) पर कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोस्ठी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कोन मंडल अध्यक्ष श्री सुनील जायसवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी कोन श्री नितिन कुमार , चेरवाडीह ग्राम प्रधान शारदा प्रसाद, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण ,सच्चिदानंद त्रिपाठी , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कचनरवाँ राजनारायण भारती , जिला पंचायत सदस्य छविंदर नाथ , वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके डॉक्टर ए॰पी॰सिंह व कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी कृषि पंकज कुमार यादव, विपिन शर्मा, रिवेश गौड़,रंजीत प्रजापति, सर्वेश कुमार व प्रगतिशील कृषक लाल बहादुर पटेल, बिहारी प्रसाद यादव, कैलास राम भारती, राजेंद्र सिंह अमरनाथ भारती, सिकंदर यादव,रामकुमार यादव, शशि कुशवाहा,सुरेंद्र सिंह,विजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।कृषि विभाग से संबंधित विभिन् योजनाओ की जानकारी दी गई। इसके अलावा बाल विकास एवं पुस्टाहार विभाग एवं पशुपालन विभाग की तरफ से भी कृषको को जानकरी दी गई।

news portal development company in india
error: Content is protected !!