झारखंड गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित हुए तिरंगा वाले शौकत खान और उनके पुत्र साजिद खान
झारखंड सवेरा
गढ़वा जिला मुख्यालय के कचहरी रोड स्थित अनेक नि:शुल्क बैंक के संस्थपक शौकत खान व संचालक साजिद खान को रांची में झारखंड गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है. शौकत व साजिदद खान पिता पुुत्र हैं और पिछले एक दशक से गढ़वा शहर में अनेक नि:शुल्क बैंक का संचालन करते हैं. जानकारी के अनुसार शौकत खान लगातार 10 वर्षों से उल्लेखनीय सेवा कार्य करते आ रहे हैं. जिसमें भारतीय सेना, झारखंड पुलिस, एवं शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय तिरंगा सम्मान समारोह आयोजित करते आ रहे हैं. और अब तक दो लाख से अधिक नागरिकों को तिरंगा भेंटकर उन्हें देश के जांबाजों के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं.उन्होंने 2015 में गरीबों के लिए खोला निशुल्क कपड़ा बैंक, चावल बैंक, सत्तू बैंक, बच्चों को शिक्षित करने के लिए नि:शुल्क पुस्तक बैंक से 10 लाख से अधिक गरीबों को मदद करके और एक लाख से अधिक बच्चों को पठन पाठन सामग्री देकर उन्हें शिक्षा से जोड़कर देश भर के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं.इसके लिए शौकत खान को देश भर से कई नेशनल अवॉर्ड, इंटरनेशनल अवॉर्ड, झारखंड रत्न अवार्ड, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, से ढ़ेर सारे अवार्ड के साथ पचास से अधिक कोरोना योद्धा अवार्ड सहित अब तक सैकड़ों अवार्डो और सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. इनके साथ इनके पुरा परिवार सेवा कार्य में जुटा रहता है. सम्मान पाने के बाद शौकत खान ने कहा कि उनके लिये राष्ट्र सर्वोपरि है. हम सब चाहे किसी भी मजहब के मानने वाले हैं, लेकिन हम सबसे पहले हमारा देश है.