सिकल सेल एनीमिया को लेकर रंका में शिविर का आयोजन
झारखंड सवेरा
गढ़वा : सिकल सेल एनीमिया को लेकर रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर कैंप लगाया गया । कैंप का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर असजद अंसारी के द्वारा किया गया । इस दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सिकल सेल एनीमिया की वजह से किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं ज्यादा प्रभावित हो रही हैं । इसी की वजह से हमेशा महिलाओं एवं बालिकाओं में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढी रहती है। इसी को लेकर सरकार के द्वारा सभी छात्राओं के सिकल सेल एनीमिया की जांच कराया जा रहा है । साथ ही साथ उनके खान-पान में सुधार करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा भी सिकल सेल एनीमिया से बचने को लेकर छात्राओं को कई आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पांडे तथा डॉ प्रीति सिंह तिवारी के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सभी छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई । साथ ही साथ उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गई तथा उन्हें उचित खान-पान एवं आराम से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दिया गया । इस मौके पर विद्यालय की वार्डन अनिमा बेक डॉ सुष्मिता सिंह, डॉ उत्कर्ष, प्रिया कुमारी, फिरोज सहित कई लोग मौजूद थे।