योग दिवस को लेकर टाउन हॉल परिसर में किया पूर्वाभ्यास

योग दिवस को लेकर टाउन हॉल परिसर में किया पूर्वाभ्यास

झारखंड सवेरा 

पतंजलि योग समिति गढ़वा के द्वारा नगर भवन परिसर में बुधवार प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार पूर्वाभ्यास प्रारंभ कर दिया गया। यह पूर्वाभ्यास गुरुवार की प्रातः में भी कराया जाएगा। विदित हो कि 21 जून को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव के रूप में संपूर्ण विश्व में मनाया जाने वाला है। इस योगाभ्यास में उद्घोषक की भूमिका का निर्वहन नीरज श्रीधर के द्वारा तथा योग शिक्षक की भूमिका सत्यनारायण दुबे, अंजलि शाश्वत, सुशील केसरी तथा बीसएसटी जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया। इनके द्वारा मंच से प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। जिसका निरीक्षण पतंजलि योग समिति के राज्य सह प्रभारी रास बिहारी तिवारी के द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया भर के लोगों को योग के प्रति जागरूकता लाना और योग के माध्यम से लोगों के शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा कर उनका सशक्तिकरण किया जाना है। पूर्वाभ्यास में मुख्य रूप से रामदास साहू, उपकार कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, गोपाल मिश्रा, मुरली मनोहर सिंह, राजेंद्र दुबे, सूर्य देव दुबे, शिवनारायण यादव, उर्वशी शर्मा, संध्या केसरी, दिलीप शर्मा, अनुज केसरी, सुरेंद्र केसरी, विजय सोनी, गुप्तेश्वर सोनी, राम प्रवेश मेहता कई योग साधकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

news portal development company in india
error: Content is protected !!