पतंजलि की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की भव्य तैयारी को लेकर हुई चर्चा
21 जून को गढ़वा टाउन हॉल के मैदान में होगा सामूहिक योग : नागेंद्र तिवारी
झारखंड सवेरा
गढ़वा : पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला इकाई गढ़वा की एक बैठक मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर स्थित योग कक्षा में जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें 21 जून को 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाने पर चर्चा की गई। इस संबंध में नागेंद्र तिवारी ने बताया कि विचार विमर्श के बाद गढ़वा टाउन हॉल के मैदान में 21 जून को प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक जिला प्रशासन के साथ मिलकर सामूहिक योग कराने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व 19 तथा 20 जून को उक्त मैदान में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने नगर के सभी नर- नारी, प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं, सरकारी कर्मियों, सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों के साथ साथ मीडिया कर्मियों से कार्यक्रम में ससमय भाग लेने के लिए अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक में संतोष पांडे, सुशील केसरी, उपकार गुप्ता, श्रवण कुमार, शिवनारायण यादव, गोपाल मिश्रा, सूर्य देव दुबे, दिलीप कुमार तिवारी, सत्यनारायण दुबे आदि शामिल थे।