प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण शुरू
झारखंड सवेरा गढ़वा
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में दस दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण का उद्घाटन अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोहर निचत और संस्था के फैकल्टी मिथलेश कुमार सिंह,पंकज कुमार वर्मा ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर डॉ मनोहर नीचत ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूकर पालन कम समय में ज्यादा मुनाफा देने वाला रोजगार है. आप सभी लोग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सरकार की ओर से चलाए जा रहे मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ अवश्य उठाएं. सूकर पालन में सरकार की और से अनुदान भी मिलता है, आप उसका लाभ उठाते हुए स्वरोजगार करें. आपको इस योजना के लाभ देने में कोई दिक्कत नहीं होगी. आप लोग ग्रामसभा के माध्यम से आवेदन करें. संस्था के संकाय मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था की ओर से बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने का काम संस्था की और से किया जा रहा है ,आप लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने खुद का स्वरोजगार करते हुए अपनी आमदनी को बढ़ाएं. पंकज कुमार वर्मा ने कहा की संस्था जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों को जो खुद का रोजगार करना चाहते हैं उन्हें विभिन्न ट्रेड में निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम करती है. प्रशिक्षण लेने वाले की अर्हता जिले का निवासी होना चाहिए. वहीं उनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए. ऐसे लोगों को संस्था निशुल्क प्रशिक्षण देती है. इस मौक पर रुस्तम अली, अभिषेक कुमार तिवारी, सुरेंद्र रवि, प्रेमनाथ और प्रदुमन उपस्थित थे.