गढ़वा : गढ़वा नगर उंटारी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में 5 लोगो की मौत के बाद क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के पहल पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जायजा लिया और उनकी इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी मृतकों का शाह उनके घर तक पहुंचाने का निर्देश एसडीओ को दिया। इधर भाजपा नेता कृपाल सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र लाभ की कामना की है।