दुद्धी कोतवाली पर 24 घंटे उपलब्ध मिलेगा दिवसाधिकारी

झारखंड सवेरा यूपी

दुद्धी :  दुद्धी कोतवाली पर 24 घंटे दिवसाधिकारी( दरोगा) की नियुक्ति कर दी गयी है वहां जनता कभी भी पहुँचकर कर अपनी फरियाद लगा सकता है ,जनता को निष्पक्ष व पारदर्शी न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है । इसके लिए वे सदैव तत्पर हैं। उक्त बांते दुद्धी के नवागत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पत्रकारों से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कही|उन्होंने शुक्रवार की शाम दुद्धी के पत्रकारों परिचय प्राप्त कर क्षेत्र के समस्यायों से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि यहां क़स्बे में अतिक्रमण की समस्या ज्यादा दिख रही है जिसको लेकर बहुत जल्द व्यापारियों के संग एक बैठक कर अभियान चलाकर क़स्बे को अतिक्रमण मुक्त करवाएंगे, जिससे क़स्बे को जाम की समस्या से निजात दिलाया जा सके।गाजीपुर जनपद के सैदपुर के मूल निवासी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने वाराणसी से एमएससी की पढ़ाई पूरी की है । इसके बाद वे पुलिस सेवा में आ गए, उनकी पहली पोस्टिंग 2001 में सिद्धार्थनगर में मिली थी। इसके बाद 2005 में प्रमोशन पाकर ये कोतवाल बन गए।  2018 में उन्हें मिर्जापुर में तैनाती मिली इसके बाद वे सोनभद्र जनपद आ गए।  सोनभद्र जिले में उनकी पहली पोस्टिंग राबर्ट्सगंज कोतवाली में मिली ,इसके बाद म्योरपुर एसएचओ , बभनी एसएचओ , सोनभद्र मीडिया सेल प्रभारी बनने के बाद अब इन्हें पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने दुद्धी कोतवाली का दायित्व सौंपा है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!