अनेक निशुल्क बैंक के संस्थापक हैं समाजसेवी शौकत खान
झारखंड सवेरा
गढ़वा : भीषण गर्मी और तपती धूप में 45 पर तापमान में लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में बेजुबान जानवरों के लिये परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में अनेक नि:शुल्क बैंक के संचालक समाज सेवी शौकत खान गरीबों के साथ बेजुबान जानवरों की जीवन बचा रहे हैं. बताते चलें कि गढ़वा जिले की तापमान 45 पार चल रहा है. ऐसे में आम सम्पन्न इंसान तो अपना बचाव कर लेते है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने खाने वाले लोगों की हो रही है. ऐसे हालात में शौकत खान का निशुल्क कपड़ा बैंक, सत्तू बैंक, चावल बैंक, जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जहां प्रतिदिन जरुरतमंद लोग आ रहे है और अपनी जरूरत कि चीजे लेकर जा रहें हैं, वहीं शौकत खान आम जरुरतमंद इंसानों के साथ बेजुबान जानवरों को भी भोजन और पानी उपलब्ध कराते हुए नज़र आ रहे हैं. पुछे जाने पर शौकत खान बताते हैं कि धुप और गर्मी इतना है कि एक सेकंड भी राहत नहीं मिल रही है ऐसे हालात में जरुरतमंद लोग तो अपनी जरुरत कि चींजे मांगकर ले जाते हैं .लेकिन बेचारे बेजुबान जानवरों का दुख दर्द कौन समझेगा. इसलिए उनसे जितना बन पा रहा है हम इंसानों के साथ बेजुबान जानवरों को भी ज्यादा से ज्यादा सेवा देने कि कोशिश कर रहे हैं. और गढ़वा पलामू के नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि गर्मी अधिक है आप लोग भी अपने गरीब पड़ोसीयों को और अपने आस पड़ोस में घुम रहे बेजुबान जानवरों को भी ज्यादा से ज्यादा मदद करें. शहर में बहुत सारे जगहों पर जंगल से आये हनुमान और बंदर भी दिख रहे हैं. उन्हें मारकर भगाये नहीं बल्कि उन्हें भी भोजन और पानी उपलब्ध कराकर मानवता कि मिसाल पेश करें. क्योंकि यह तापमान और गर्मी चंद दिनों के लिए है लेकिन हम सब के मानवता के रिश्ते सदा सदा के लिए हैं.