झारखंड सवेरा
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र के पतिला गांव में मदरसा के समीप एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कर जेएच 01ई एन 9258 अर्धनिर्मित पुलिया में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे जो बाल बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त कार कांडी निवासी मदन साव का बताया जाता है। कर मदन साव का पुत्र अजीत कुमार सोनी चला रहा था। बताया जाता है कि मदन साव के परिवार के लोग मोहम्मद गंज से कांडी लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद कार पुलिया के लिए बनाए गए सेटिंग पर टंग गई जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जाता है कि पतीला मुख्य सड़क स्थित मदरसा के समीप नहर पर पुल निर्माण का कार्य पिछले 4 माह से हो रहा है। और अब तक निर्माण नहीं हो सका है । जबकि डायवर्सन ठीक प्रकार से नहीं बनाया गया है जिससे आए दिन लोग वहां दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं।