झारखंड सवेरा
गढ़वा : भीषण गर्मी और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर की वजह से बिजली की परेशानी देखते हुये चार नये ट्रांसफार्मर लगाया गया है. जिसमें तीन ट्रांसपार्मर अतिरिक्त लोड कम करने के लिये होता है. बिजली विभाग के विधायक प्रतिनिधि नसीम अख्तर ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि अब तक शहर में 12 नये ट्रांसपार्मर लगाये जा चुके हैं जिससे अब लोगों को लोड शेडिंग का कम सामना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफार्मर शहर के ऊंचरी में 100 केवीए, दो दानरो नदी के किनारे, तरन आरोगयम हॉस्पीटल के सामने तथा चार ट्रांसफार्मर विशुनपुर में लगाया गया है.