संस्था का एक मात्र लक्ष्य निस्वार्थ सेवा है : आकाश केशरी
झारखंड सवेरा
सोशल वर्कर संस्था के तत्वधान में शहर के रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारा में प्रसाद स्वरूप पूड़ी व सब्जी व बुन्दिया का वितरण किया गया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे कन्हैयालाल केशरी व संगीता देवी (कन्हैया वस्त्रालय) ने अपने शादी के 50वां वर्षगांठ पर संस्था क सप्ताहिक भंडारा मे सहयोग किया. मौके पर उनके पुत्र अमित केशरी ने कहा की मे भी बहुत दिनों से जरूरतमन्दो की सेवा करना चाहता था जो मुझे अपने माता पिता के शादी के वर्षगांठ पे मोका मिला ओर मेने संस्था के युवायो से बोलकर संस्था के सप्ताहिक भंडारा कराने को कहकर अपना सहयोग रसी दिया मे उन सभी से अपील करना चाहता हु जो अपने किसी विशेष दिन पे कुछ अच्छा करना चाहते है उनके लिए यह सोशल वर्कर संस्था का प्लेटफॉम सबसे कुशल है जिसमे लोगो का पेट भरने का कार्य किया जाता है मोके पे सुशील केशरी ने कहा की सोशल वर्कर संस्था के युवा अपने अलग अंदाज़ मे निस्वार्थ लोगो की सेवा करते है जिसमे संस्था के युवा के द्वारा आयोजित फूड फॉर हंगर का बहुत ही बेहतरीन कार्य का सुरुवात किया है भंडाारा में लोगों की सेवा करके मन को काफी सुकून मिला. यह कार्य काफी सराहनीय है. और इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी. संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि शहर के लोग फ़ूड फॉर हंगर का प्रोजेक्ट को अनवरत जारी रखने में सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी मे संस्था के 29 वा सप्ताहिक भंडरा मे कन्हैयालाल केशरी व संगीता देवी जी ने अपने शादी के वर्षगांठ पे संस्था को भरपुर सहयोग किया पुरी टीम की ओर से उनको बधाई दी गई इस अवसर पर सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, उमंग सोनी, राज कश्यप लकी, मधेसिया,सत्यम कश्यप, संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार आदि उपस्थित थे.