झारखड सवेरा
गढ़वा : अग्रवाल परिवार के द्वारा शनिवार को लगातार 37 वां सप्ताह जरुरत मंदो के बीच भोजन की व्यवस्था शहर के रंका मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास किया गया. इस कार्यक्रम में अग्रवाल परिवार के 200 लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया. इस मौके पर पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. इस तरह के कार्य से मन को बहुत तसल्ली मिलती है जब लोगों को प्रसाद रूपी भोजन वितरण करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के द्वारा यह लगातार 37 वां आयोजन है. वहीं संतोष अग्रवाल ने कहा कि हमारा परिवार सदा जरुरत मंदो की सेवा करता रहा है. उसी के तहत जरूररतमंदो के बीच भोजन का वितरण किया गया. इस अवसर पर सेवा देने वालों मे विनय कश्यप,संतोष अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल हर्ष अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सौम्य श्रेष्ठ, सोशल वर्कर संस्था के अध्यक्ष आकाश केशरी एवं शुभम केशरी आदि उपस्थित थे.