नौडीहा में बाइक सवार के धक्के से युवक घायल

 

दुद्धी :  कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नौडीहा गाँव मे बुधवार की रात्रि 8 बजे एक बाइक सवार के धक्के से एक युवक घायल हो गया । राहगीरों की मदद से घायल युवक को स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ,पीड़ित को खून की उल्टियां हो रही थीं। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय संतोष कुमार अपने घर के बाहर सड़क पर टहल रहा था कि उसी दरमियान तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।  युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है , बताया जा रहा है कि इससे कुछ समय पूर्व उसी बाइक सवार ने एक अन्य युवक को बाइक से धक्का मारकर पैर तोड़ दिया था।

news portal development company in india
error: Content is protected !!