खबर प्रकाशित किए जाने के बाद कचनरवा के मुसहर बस्ती में पेयजलापूर्ति शुरू

झारखंड सवेरा यूपी 

कोन / सोनभद्र- विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला लौकवाखाडी के मुसहरवा दामर्, मुसहर बस्ती में आज हर घर नल योजना के तहत जलापूर्ति किया गया। बतातें चलें कि वर्तमान समय में तापमान में दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसका नतीजा है कि जल स्तर नीचे चला जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ तालाब, नदी, नाले सभी सुख चुके हैं जो कि पशु पक्षी सहित लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है। ग्रामीणों के मन में अभी भी सवाल उठ रहा है कि क्या हर घर नल योजना से लोगों की प्यास बुझ पायेगी । नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि कार्यदायी संस्था के पास तरह तरह के बहाने हैं। इसी क्रम में बतातें चलें कि मुसहर वा दामर् में विगत कई महीनों से खराब हैंडपंप् की मरम्मत नहीं हो सका जिससे स्थानीय लोगों में रोष ब्याप्त है वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग पानी के इंतजार में आस लगाए बैठे रहते हैं कि कब पानी मिलेगा। आज लम्बे इंतजार के बाद कार्यदायी संस्था के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक /प्रभारी शैलेंद् जी के अथक प्रयास से आज पानी आपूर्ति करायी गयी जिससे लोगों ने राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर बड़ाप्, बागेसोती के सिंगा आदि इलाकों में नल कनेक्शन को लेकर चिंतित हैं। ग्रमीणों ने जिलाधिकारी महोदय व संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नियमित जलापूर्ति कराने व बंद पड़ें हैंडपंपो की मरम्मत् कराने की मांग की है।

news portal development company in india
error: Content is protected !!