झारखंड सवेरा
गढ़वा एवं मेदनी नगर के आरोग्य फार्मेसी के संचालक सह गढ़वा निवासी रौनियार समाज के वरिष्ठ सदस्य वेंकटेश नारायण गुप्ता के छोटे पुत्र डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता ( 25 वर्ष ) की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. दिवंगत डॉ गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा गढ़वा शहर के आरके पब्लिक स्कुल से हुआ था. उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर छा गयी. जानकारी के अनुसार डॉ अभिषेक कुमार गुप्ता एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद पलामू मेडिकल कॉलेज से 20 मई को इंटरर्नशीप पूरा किया था. और 21 मई की शाम वे मेदनीनगर में अपने एक मित्र के साथ स्कूटी से घूमने निकले थे. स्कूटी डॉ अभिषेक ही चला रहे थे. इसी बीच मंगलवार की शाम मेदनीनगर ओवरब्रीज के नीचे लकड़ी टाल के समीप स्कूटी एक पोल से टकरा गया जिसमें डॉ अभिषेक के सिर में गंभीर चोट लग गयी. करीब आधे घंअे बाद उन्हें इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक शहर के रांकी मोहल्ला के निवासी थे. मृतक डॉ अभिषेक का शव मंगलवार की रात 1:00 बजे उनके निवास स्थान गढ़वा लाया गया. बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे दानरो नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.