42 डिग्री तापमान में भी तिरंगा वाले शौकत खान मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं 

 

झारखंड सवेरा गढ़वा

आए सोमवार गढ़वा का तापमान 42 पार में गमछा और कपड़ा के साथ अन्य जरुरत कि चिजे जरुरतमंद लोगों को देकर मानवता कि मिसाल पेश कर रहे है अनेक निशुल्क बैंक के संस्थापक शौकत खान एक ओर जहां बढ़ती तापमान में सम्पन्न लोग अपने घरों में आराम कर रहे है वहीं समाजसेवी शौकत खान प्रतिदिन तपती धूप और लहर में भी अपने कपड़ा बैंक से जरुरतमंदों को प्रतिदिन गमछा और कपड़ों का वितरण करते हुए नज़र आते है, शौकत खान से पुछने पर वो बताते हैं कि लाखों जरुरतमंदों का हम से और हमारे अनेक निशुल्क बैंक से उम्मीदे जुड़ी हुई है और लोग जानते हैं कि शौकत खान के पास हम लोग जाएंगे तो वहां से जरुरत कि चिजे हर हाल में मिलेगी ही और यहां से कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है तो भला शौकत खान गरीबों कि सपने और विश्वास को कैसे तोड़ सकते हैं इसलिए गर्मी हो कड़ाके कि ठंड हो या मुसलधार बरसात शौकत खान 365 दिन गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की सेवा में समर्पित रहते है अपने निर्धारित समय सुबह 11 बजे से दोपहर के 2 बजे तक और वो भी लगातार दस वर्षों से और अब तक दस लाख से अधिक गरीबों को मदद कर चुके जिसके लिए देशभर से शौकत खान को सैकड़ों अवार्ड और सम्मान मिल चुका है और ये सभी सेवा कार्य शहीद आशीष कुमार तिवारी जी के सम्मान में संचालित करते हैं और इनके इस निस्वार्थ सेवा कार्य में इनके बेटे और गढ़वा के छोटे समाजसेवी साजिद खान भी गरीबों की सेवा करते हैं इस पिता पुत्र की सेवा कार्य कि सराहना सभी लोग करते हैं ।

news portal development company in india
error: Content is protected !!